About US

इस महाविद्यालय की स्थापना जुलाई 1960 को प्रख्यात शिक्षाविद् श्री मेघनाथ सिंह शिशौदिया द्वारा ग्राम धौलाना में हुई थी। सन् 1971 में इसे......

Infrastructure

इस महाविद्यालय में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाए एवं पुस्तकालय है। यहा क्रीड़ा-प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था भी है।

Faculties

इस महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की स्नातक स्तर की तथा रसायन शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र विषयों में स्नाकोत्तर स्तर की शिक्षा की व्यवस्था है।

Welcome to RSS PG College, Pilkhuwa

इस महाविद्यालय की स्थापना जुलाई 1960 को प्रख्यात शिक्षाविद् श्री मेघनाथ सिंह शिशौदिया द्वारा ग्राम धौलाना में हुई थी। सन् 1971 में इसे पिलखुवा से 2 किलोमीटर दूर हापड़-गाजियाबाद राष्टीय राजमार्ग पर स्थानान्तरित कर दिया गया। इस महाविद्यालय के पास साढ़े बारह एकड़ भूमि पर अपना भवन एवं ट्यूबवैल है, जिससे इस ऊसर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के सतत् प्रयास निरन्तर चलते रहे है।

इस महाविद्यालय की स्थापना ग्रामीण छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा-अध्ययन की सुविधा जुटाने के लिये की गयी थी। किन्तु अब इसकी ओर शहरों के छात्र/छात्राएं भी आकर्षित होने लगे हैं। इस महाविद्यालय में पिलखुवा एवं आसपास की छात्राएं भी अध्ययन हेतु आती हैं तथा गाजियाबाद तथा हापुड़ के छात्र/छात्राओं की भी बहुत अधिक संख्या रहती है। इस वर्ष छात्रों की समस्या को देखते हुए बी.कॉम. में एक अतिरिक्त सैक्शन स्ववित्त पोषित योजना के अन्तर्गत संचालित है।